पहाड़ी टोपी पहन उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने एक्टर अक्षय कुमार

देश
Spread the love

उत्तराखंड। बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को हाल ही में उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। उन्होंने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकत की और सीएम ने उन्हें पहाड़ी टोपी पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

अक्षय को लेकर सीएम पुष्कर पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अक्षय कुमार को हमारे राज्य का एम्बेसडर बनने का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इसके लिए अक्षय कुमार ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली है. उन्होंने कहा कि देश के लिए ऐसे किसी तरह के अभियान में उनका सहयोग करना सम्मान की बात होगी।

साल 2017 में उत्तराखंड के ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए भी अक्षय कुमार को नामित किया गया था। धामी ने राज्य के चार धामों और केदानाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी अक्षय कुमार को भेंट की।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से मसूरी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रकुलप्रीत भी हैं। शूटिंग के बीच ही उन्होंने सोमवार सुबह सीएम धामी के घर आकर उनसे मुलाकात की।