
समस्तीपुर। आम बगीचा में अपराधियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस के पहुंचते ही अपराधी फरार हो गये। पुलिस को वहां लावारिश हालत में ट्रैक्टर मिला। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस के होश उड़ गये। यह वाक्या बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार रात की है।
रोसड़ा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ कई अपराधी महिसर चौर में जुटे हैं। जानकारी मिलते ही एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) के अधिकारी और पुलिस जवान को महिसर चौर भेजा गया।
पुलिस की गाड़ी आता देखकर आम के बगीचे में मौजूद कुछ शराब तस्कर फरार हो गया। आम के बगीचे में ट्रैक्टर लावारिस हालत में खड़ा मिला। उसकी तलाशी ली गई। इसमें ट्रॉली के अंदर से छुपाकर रखा गया 130 कार्टून अंग्रेजी शराब सहित एक देशी पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस जब्त किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद शराब की बोतल पर नाईट ब्लू मेट्रो सेल फॉर हरियाणा लिखा हुआ पाया गया। इसमें 750 एमएल के 60 बोतल और 180 एमएल के 6000 हजार बोतल शराब शामिल है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दो शराब तस्कर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जल्द ही सभी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।