मुंबई। लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंच गये हैं। इसको लेकर शिवाजी पार्क और इसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
यहां बता दें कि महान गायिका लता मंगेशकर के निधन से देशभर में गम का माहौल है। 92 वर्षीय लता जी का रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया। लता जी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है।
प्रभु कुंज स्थित घर से उनका पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क ले जाया जा रहा है, जहां शाम साढ़े छह बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।