‘देश-विरोधी’ पोस्ट करने के आरोप में ‘द कश्मीर वाला’ के संपादक फहाद शाह गिरफ्तार

देश
Spread the love

नई दिल्ली। ऑनलाइन मैगजीन ‘द कश्मीर वाला’ के संपादक फहाद शाह को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि फहाद ने सोशल मीडिया पर कथित देश-विरोधी पोस्ट शेयर की थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में आतंकवादी गतिविधियों का महिमामंडन किया गया जो देश के खिलाफ दुर्भावना और असंतोष पैदा करने वाला था। पुलवामा पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस तरह अपलोड की गई सामग्री जनता को नियम-कानून तोड़ने के लिए उकसा सकती है।