उत्तर प्रदेश के भदोही में मॉब लिंचिंग, दलित ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। घटना उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कोइरौना इलाके की है जहां एक दलित ट्रैक्टर चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद और तीन अज्ञात सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोइरौना थाना इलाके के बेरवा पहाड़पुर गांव में नशे की हालत में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पर पुवाल लाद कर जा रहा मुंशी गौतम (30) एक स्पीड ब्रेकर पर संतुलन कायम नहीं रख सका और ट्रैक्टर एक साइकिल सवार पर चढ़ गया। गौतम नीचे गिर गया तभी उसका पीछा कर रही भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, उसे घायल हालत में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मुंशी गौतम के पिता चंद्रजीत गौतम ने आरोप लगाया है कि भीड़ ने उसके बेटे को पेड़ से बांध कर पीटा जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने पेड़ से बांध कर पीटे जाने की बात से इनकार किया है।