रांची। झारखंड सरकार ने आईएएस नेहा अरोड़ा को झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कार्मिक विभाग ने 4 फरवरी को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
नेहा अरोड़ा 2012 बैच की अधिकारी है। वर्तमान में वह निदेशक (नियोजन एवं प्रशिक्षण) के पद पर पदस्थापित है। वह स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी है।