जाने माने अभिनेता रमेश देव का 93 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले बॉलीवुड अभिनेता रमेश देव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रमेश ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दम तोड़ा।

‘आरती’ से अपने हिंदी फिल्मों का सफर शुरू करने वाले रमेश देव ने सरस्वतीचंद्र, आनंद, आपकी कसम, मेरे सपने, अंधा मांगता एक दोला (मराठी), तीन बहुरानियां, पतीता जैसी कई फिल्मों में काम किया।