इंग्लैंड। इंग्लैंड के ऑलराउंडर टिम ब्रेसनेन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने लगभग 20 साल प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बाद इस खेल को अलविदा कहा है। 36 साल के ब्रेसनेन को मई 2015 के बाद इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था।
2021 में वार्विकशायर को आठवीं बार काउंटी चैंपियनशिप जीतने में मदद करने वाले ब्रेसनेन ने कहा कि उनका शरीर उन्हें 2022 सीजन खेलने की अनुमति नहीं दे रहा है। 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले ब्रेसनेन ने 23 टेस्ट, 85 वनडे और 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 575 रन बनाने के अलावा 72 विकेट लिए हैं।
वनडे में उन्होंने 109 विकेट लिए हैं 871 रन बनाए हैं। टी-20 में 216 रन बनाने के अलावा उन्होंने 24 विकेट भी लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ब्रेसनेन ने कुल चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपने करियर में 213 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं जिसमें 7,128 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में ब्रेसनेन ने 575 विकेट हासिल किए हैं।