प्रतिबंधित नशीली दवाओं और ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

रांची। हजारीबाग की कोर्रा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी को सूचना मिली थी कि हजारीबाग कनहरी रोड स्थित मरियम टोली में दो युवकों के पास नशीली दवाएं और ब्राउन शुगर है।

उसके बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले का सत्यापन कराया गया और फिर छापेमारी कराई गई। इसमें शहर के कनहरी रोड प्रयास गली निवासी 26 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह उर्फ सन्नी सिंह उर्फ भाटा सिंह और कटकमसांडी शाहपुर निवासी वर्तमान मरियम टोली में रहनेवाले 27 वर्षीय जयनाथ सिंह को गिरफ्तार किया गया। युवकों के पास से एक कार, दो मोबाइल, कोरेक्स और आठ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

छापेमार टीम में सदर डीएसपी महेश प्रजापति, कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, रीतेश कुमार, सुदीप कुमार पांडेय, राजकुमार प्रजापति, विकास कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और तकनीकी शाखा की पुलिस शामिल थी।