ब्रिटेन। दुनिया में बहुत से ऐसे मर्द होते हैं जो किसी शारीरिक समस्या के कारण पिता नहीं बन सकते। ऐसे में वो स्पर्म डोनर्स की तलाश में रहते हैं जिनके जरिए वो और उनकी पत्नी अपने परिवार को आगे बढ़ा सकें। स्पर्म डोनर का काम आसानी से समझना हो तो आप आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘विक्की डोनर’ को देखकर समझ सकते हैं।
इन दिनों ब्रिटेन के एक शख्स के खूब चर्चे हैं जो स्पर्म डोनेशन का काम कर-कर के अब तक 129 बच्चों का पिता बन चुका है। 66 साल के क्लाइव जोन्स पिछले 10 सालों से स्पर्म डोनेशन का काम कर रहे हैं। उनके इस योगदान से वो अब तक 129 बच्चों के बायोलॉजिकल पिता बन चुके हैं और जल्द ही 9 बच्चे और पैदा होने वाले हैं जिससे वो 138 बच्चों को बाप बन जाएंगे।
क्लाइव का कहना है कि वो 150 तक कर के फिर इस काम को अलविदा कह देंगे। मगर ये सब कुछ क्लाइव के लिए इतना आसान नहीं है। ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एंड एंब्रयोलॉजी अथॉरिटी ने क्लाइव की इस हरकत पर एक चेतावनी जारी की है। दरअसल, क्लाइव स्पर्म डोनेशन का काम अपनी वैन से चलाते हैं और अथॉरिटी के सख्त निर्देश हैं कि सभी डोनर्स और मरीजों को ब्रिटेन की लाइसेंस्ड क्लिनिक के माध्यम से ही स्पर्म डोनेशन और खरीदने का काम करना होगा।