रेलवे भर्ती आंदोलन : केशव मौर्य बोले- छात्रों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रयागराज में छात्रों की पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ने ने छात्रों से भी संयम बरतने की अपील की है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रयागराज में छात्रों के साथ घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी, छात्रों से संयम की अपील है।’ केशव ने ट्वीट किया, ‘विपक्ष छात्रों के मामले में राजनीति न करे, जिन लोगों ने छात्रों की आड़ लेकर उपद्रव किया है जांच कर पर कार्रवाई की जाएगी, प्रत्येक छात्र हमारा परिवार है।’

रेलवे भर्ती परीक्षा में कथित धांधली को लेकर प्रयागराज स्टेशन पर नाराज छात्रों से निपटने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था।