गया। बड़ी खबर बिहार के गया से आ रही है। रेलवे अभ्यर्थियों ने आज बुधवार को फिर से बवाल काटा है। रेलवे के अभ्यर्थियों ने ट्रेन की छह बोगी में आग लगा दी और जमकर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार गया जंक्शन के करीब करीमगंज के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन की छह बोगियों को प्रदर्शनकारी छात्रों ने आग के हवाले कर दिया।
प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि गया जंक्शन पर रेलवे एनटीपीसी के करीब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र इकट्ठा हो गए। जिसके बाद वे आगे बढ़े और ट्रेन को अपने निशाने पर लेते गये। सबसे पहले प्रदर्शकारी छात्रों ने ट्रैक को नुकसान पहुंचाया। उसके बाद वे लोग यार्ड से आ रही ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी। पुलिस इस आग लगी बोगी तक पहुंच पाती, उससे पहले प्रदर्शनकारियों ने एक-एक कर कुल तीन बोगियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस भी छात्रों को खदेड़ती रही। छात्रों के उत्पात को रोकने के लिए पुसिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, लेकिन उग्र प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए आरपीएफ की टीम की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गये। जानकारी के मुताबिक गया डीडीयू रेलखंड पिछले छह घंटे से बाधित है। पुलिस की सख्ती के बाद प्रदर्शनकारी वहां से भाग निकले, जिसके बाद ट्रैक को क्लीयर करने का काम किया जा रहा है।