नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 31 रन से हरा दिया है। भारत के सामने 297 रन का लक्ष्य था लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन ही बना सकी।
शिखर धवन ने सबसे अधिक 79 रन बनाए। विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली। आखिर में शार्दुल ठाकुर 50 रनों पर नाबाद लौटे। कप्तानी कर रहे केएल राहुल सिर्फ 12 रन बना पाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन बनाए। कप्तान टेम्बा बावुमा (110) और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 129) ने शतक जमाए। दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा।