नई दिल्ली। आधार कार्ड नियामक UIDAI के एक फैसले से आज देश में करोड़ों लोगों के आधार कार्ड एक झटके में अमान्य हो गए हैं दरअसल UIDAI ने अब बाजार से तैयार कराये गये पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar card) को अमान्य घोषित कर दिया है.
नियामक ने कहा है कि अब केवल UIDAI द्वारा जारी आधार पीवीसी कार्ड ही मान्य होंगे, जिन्हें कोई भी व्यक्ति 50 रुपये का शुल्क अदा कर यह आधार कार्ड मंगवा सकता है. एक ट्वीट के जरिये UIDAI ने आज बाजार से बनवाए गए सभी पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) के अमान्य होने की जानकारी दी है.
इसलिए अगर आपने भी बाजार में किसी दुकान या साइबर कैफे से PVC आधार कार्ड बनवाया है, तो इसे बदल कर आपको अब UIDAI से नया PVC आधार कार्ड बनवाना होगा UIDAI ने यह कदम इस लिए उठाया है कि बड़ी संख में लोगों ने UIDAI से पीवीसी आधार कार्ड मंगाने की बजाय अपने पास की ही दुकानों से ही अपनी सहूलियत के हिसाब से PVC कार्ड के प्रिंट निकलवा लिए.
बता दें कि आधार कार्ड आज के दौर में अत्यंत जरूरी दस्तावेज बन गया है. लगभग सभी जरूरी कामों के इसी आवश्यकता होती है. ऐसे में देश में करोड़ों फिर से PVC आधार कार्ड बनवाने होंगे.