NEET UG 2021 की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, इस तारीख से होगी शुरुआत

देश
Spread the love

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कोटा और राज्य कोटे की सीटों के तहत दाखिले के लिए NEET UG 2021 की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर शेड्यूल जारी किया है.

काउंसलिंग का पहला दौर 19 जनवरी से शुरू होगा और राज्य कोटे के लिए काउंसलिंग 27 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. 2021-22 सत्र के लिए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 8 लाख से अधिक NEET UG 2021 योग्य छात्र स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. NEET UG काउंसलिंग 2021 के लिए पंजीकरण करने वाले छात्रों को NEET UG 2021 स्कोर कार्ड, NEET UG 2021 एडमिट कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और PwD प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

MCC 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए चार राउंड (AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड) में काउंसलिंग आयोजित करेगा. बाकी 85% काउंसलिंग राज्य के अधिकारियों द्वारा की जाएगी. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 13 जनवरी को NEET UG काउंसलिंग की तारीख 2021 की घोषणा की थी.