- उपायुक्त ने मुख्य समारोह को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में 17 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के संबंध में बैठक की गई। इसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों समेत अन्य शामिल हुए।

इसमें निर्णय लिया गया कि शहीद/महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण 8 बजे पूर्वाह्न से 8.45 बजे के बीच किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में होगा। झंडोतोलन 9.15 बजे पूर्वाह्न किया जाएगा। इस कार्यक्रम में निर्देश के अनुसार लोग भाग लेंगे।
राष्ट्रीय गान उर्सुलाइन उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा गाया जाएगा। समाहरणालय में झंडोत्तोलन 10.45 बजे पूर्वाह्न उपायुक्त द्वारा किया जाएगा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय, उपविकास आयुक्त कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में झंडोत्तोलन होगा। अन्य सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान सुविधानुसार झंडोतोलन करेंगे। इस अवसर पर दो गज की दूरी का पालन करेंगे। सभी विद्यालयों में भी प्रधानाध्यापकों द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।
बीएस कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम के लिए परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से 24 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। परेड में जिला पुलिस बल (पुरुष एवं महिला) की 1-1 टुकड़ी, सहायक पुलिस की 01 और गृह रक्षा वाहिनी की 01 टुकड़ी समेत कुल 04 टुकड़ियां भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी करेंगे। परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण उप विकास आयुक्त करेंगे। कोविड महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष झांकी प्रदर्शन का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया।
स्टेडियम में किसी भी आगंतुक को मास्क के बिना प्रवेश पर पाबंदी होगी। स्टेडियम में प्रवेश से पहले लोगों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। मुख्य समारोह में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खिलाड़ियों, मेधावी छात्र-छात्राओं और कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा।
26 जनवरी को 6 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। यह अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था के प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे।