Good News : झारखंड के युवक ने जीता वारसॉ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड के एक युवक ने यूरोपीय देश पोलैंड में देश का परचम लहराया है। उसने शहर के जीशान ने वहां के वारसॉ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव जीता है। इस 14 सदस्य काउंसिल कमेटी मेंबर में वह एकमात्र भारतीय छात्र है।

झारखंड के इस युवक का नाम जीशान जमां है। वह झारखंड के जमशेदपुर के जुगसलाई का रहने वाला है। जीशान वारसॉ यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी मे एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष का छात्र है। उसने यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव लगभग 43 प्रतिशत मतों से जीत लिया है।

जीशान ने केएसएमएस से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पोलैंड के वारसॉ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में वर्ष 2018 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग संकाय में दाखिला लिया था। इस साल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव में जीशान ने शानदार कामयाबी हासिल की है। इस 14 सदस्य काउंसिल कमेटी मेंबर में जीशान को दूसरा स्थान मिला है। वह एकमात्र भारतीय छात्र है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। वह इस नई कमेटी में अंतरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व भी करेगा।

काउंसिल की पहली बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें जीशान जमां को अपने विचार और सुझाव देने का मौका मिला। उसकी जीत से भारतीय मूल के विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। जीशान को उसकी जीत में भारतीय मूल के विद्यार्थियों के अलावा तुर्की, भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व के देशों, अन्य एशियाई देशों, यूरोपीय देशों तथा स्थानीय विद्यार्थियों का समर्थन मिला।