रांची। झारखंड के सीआईसी सेक्शन बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर भीषण रेल हादसा हुआ है। ओएचई बैगन और ट्राली के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन रेलकर्मियों की मौत हो गई, वहीं चार कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मैक्लुस्किगंज स्टेशन के पास की बताई जाती है। घटनास्थल की ओर टोरी जंक्शन से रेलवे अधिकारी हुए रवाना हो चुके हैं।
