नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पांच दिनों में 15 से 18 साल तक के दो करोड़ बच्चों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा, ‘शानदार, मेरे युवा दोस्तों। टीकाकरण की यह मुहिम काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है।’
देश में 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों के लिए टीकाकरण की शुरुआत 3 जनवरी से हुई है। इस उम्र वर्ग के बच्चों की संख्या देश की कुल आबादी का 5.4 फीसदी यानी 7.5 करोड़ के आसपास है। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोविड वैक्सीन की खुराकों का आंकड़ा 150 करोड़ को पार कर गया।