नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पैंगोंग त्सो लेक में चीनी सेना की ओर से ब्रिज बनाए जाने के दावे की पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा। बकौल केंद्र, चीन की हर एक हरकत पर हमारी नजर है। यह उस हिस्से में बनाया जा रहा है, जहां चीन का 60 साल से अवैध कब्जा है।