सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ेगा ऑक्‍सीजनयुक्‍त बेड, उपलब्‍ध होगा कार्डियक एम्बुलेंस

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच अच्‍छी खबर। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्‍सीजनयुक्‍त बेड की संख्‍या बढ़ाई जा रही है। अस्पताल में एक कार्डियक एम्बुलेंस व साउंडलेस जेनरेटर उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोरोना की स्थिति को देखते हुए 6 जनवरी को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो एसडीओ अंनत कुमार, बीडीओ कपिल कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल के कोविड और अन्य वार्ड सहित दवा के स्टॉक रूम का निरीक्षण किया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हलन बारला एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अस्पताल में दवा की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इसके रखरखाव और वितरण के संबंध में भी कई दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया जाना है। समय पर सभी लोगों को समुचित इलाज हो, इस पर कार्य करना है। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित कि‍ये जाने की बात भी कही। जल्द ही, अस्पताल में एक कार्डियक एम्बुलेंस व साउंडलेस जेनरेटर उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार अस्पताल में अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस बारे में उपायुक्त से बात हो गई है।

बेरमो एसडीओ अंनत कुमार ने कहा कि कोरोना एवं ओमिक्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीस ऑक्सीजनयुक्त बेड बनाया जा रहा है। फिलहाल अस्पताल में दस ऑक्सीजनयुक्त बेड है। इसी प्रकार क्षेत्र में कई जगहों पर कोविड सेंटर बनाने को लेकर स्थान का चयन कर लिया गया है। जल्द ही उसे चालू कर दिया जाएगा। अस्पताल में दवा की वर्तमान स्थिति और उसके रखरखाव के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये गए हैं।

अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हलन बारला ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। अस्पताल सहित क्षेत्र के अन्य चिन्हित जगहों पर 15 से 18 एवं उससे ऊपर के उम्र के लोगों को का टीकाकरण किया जा रहा है। अस्पताल में कोरोना की जांच भी की जा रही है। कोरोना को लेकर लोगों को पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वे घर से निकलने पर मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं। मौके पर गौतम कुमार, रवि कुमार, लक्ष्मी नारायण, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।