- टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले
पलामू। झारखंड में कोरोना का केस लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकनाथ को लेकर कई अहम फैसले लिये गये हैं। इस क्रम में पलामू जिला प्रशासन ने भी कड़े निर्णय लिये हैं। इसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है। कोरोना की रोकथाम को लेकर बुधवार को आहूत टास्क फोर्स की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये।
यात्रियों की कोविड जांच
उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जिले के सभी इंटर स्टेट बॉडर पर चौबीसों घंटे बाहर से आने वाले यात्रियों का कोविड जांच करना सुनिश्चित करें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण एवं कोविड जांच के लिए संयुक्त टीम की प्रतिनियुक्ति करें। यह सुनिश्चित करें कि टीम के सभी सदस्य सेंटर पर ससमय उपस्थित रहें। सभी यात्रियों का कोविड जांच करें। जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लिए हैं, उन्हें ऑन स्पॉट वैक्सीन देना सुनिश्चित करें।
टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत कोविड टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही। इसके अलावे कोविड का मरीज मिलने पर संबंधित स्थान को कंटेंटमेंट जोन भी घोषित करने की बात कही। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने की बात कही। उन्होंने तीनों एसडीओ को किसी प्रकार के बड़े सार्वजनिक आयोजनों के अनुमति नहीं देने को लेकर निर्देशित किया। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए 15 से 18 वर्ग के किशोरों का अधिकाधिक टीकाकरण कराने की बात कही।
पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई
एसपी ने सभी सरकारी कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को भी मास्क के साथ ही बाहर निकलने की बात कही। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी फुल्ली वैक्सीनेटेड नहीं है, उनका वेतन रोका जाएगा। जो पुलिसकर्मी बगैर मास्क के ड्यूटी करते पाये जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।