कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के चांदगाम में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे जाने वालों में एक पाकिस्तानी भी है। इससे पहले मंगलवार को ही कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के दो दहशतगर्दों को ढेर किया गया था।
सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी कर वहां तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में मुठभेड़ में बदल गया। मारे गए बाकी दोनों आतंकी स्थानीय थे और जैश से जुड़े थे। वे कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे।