
आये दिन विभिन्न सरकारी और प्राइवेट संस्था अपने यहां कर्मचारी और अधिकारियों की नियुक्ति करती है।
बहाली का विज्ञापन कई बार कंपनी, संस्थानें अपनी वेबसाइट पर डालती है।
नियुक्ति के क्रम में लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते हैं।
ऐसे ही एक संस्था https://samagrashiksha.org की ओर से विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।
यहां खुद को समग्र शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट बताकर नौकरी देने का दावा किया जा रहा है।
यहां नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले सावधान रहें।
PIB Fact Check में यह वेबसाइट फर्जी पाई गई है।
यह वेबसाइट भारत सरकार से संबद्ध नहीं है।
इस बारे में अधिकारिक जानकारी के लिए https://samagra.education.gov.in को देखें।
