बच्‍चे के साथ गाड़ी से पिकनिक मनाने आया था परिवार, अचानक लगी आग, देखे वीडियो

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। बच्‍चों के साथ एक परिवार पिकनिक मनाने गाड़ी से जिले के तेनुघाट डैम आया था। गाड़ी में कुछ बच्‍चे बैठे थे। अचानक वह धू-धूकर जलने लगी। इसके बाद कोहराम मच गया। परिवार गिरिडीह जिले के धनवार का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक गिरि‍डीह जिले के धनवार के करगली खुर्द निवासी मोहम्मद सिराज अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए तेनुघाट डैम आए हुए थे। उन्‍होंने अपनी स्‍कॉर्पियो डैम की ऊपरी सड़क पर खड़ी कर रखी थी। स्कॉर्पियो में देखते ही देखते अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि जिस समय गाड़ी में आग लगी, उस समय उसमें कुछ बच्चे बैठे हुए थे। किसी तरह लोगों ने गाड़ी में बैठे बच्चों को बाहर निकाला। आग लगने के बाद अगल-बगल के लोगों ने हो-हल्ला किया।

लोगों ने तत्‍काल इसकी सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को दी। उसके बाद दमकल की गाड़ी आई। कुछ देर के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। तेनुघाट ओपी प्रभारी ने बताया कि इस घटना में के हताहत होने की कोई सूचना नहीं हुई है।