
कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को कुलगाम और अनंतनाग जिलों में दो अलग-अलग एनकाउंटर में यह कामयाबी हाथ लगी। मारे गए आतंकियों में से 4 की पहचान कर ली गई है, जिसमें से दो पाकिस्तानी हैं। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।