
कानपुर। सपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कानपुर रैली में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में पकड़े गए पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया है। सपा की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत को निष्कासित कर दिया गया है।’ मंगलवार को कानपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा में गड़बड़ी फैलाने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।