कोरोना वैक्सीन : 15 साल से 18 साल के बच्चों के लिए नए दिशा निर्देश, दी जाएगी सिर्फ ये वैक्सीन

देश नई दिल्ली सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। तीन जनवरी से 15 से 18 साल की आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।

नए नियम के मुताबिक, इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के टीके का ही विकल्प होगा। तीसरी डोज प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को दी जाएगी।

हालांकि उन्हें ये लगी दूसरी डोज के नौ महीने पूरे होने के आधार पर मिलेगी। जिन लोगों को तीसरी खुराक लेनी है वे अपने पुराने कोविन ऐप पर जाकर इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं।