उत्तराखंड: रावत- राजेंद्र समर्थकों में झड़प, कांग्रेस दफ्तर में हुई हाथापाई

अन्य राज्य देश
Spread the love

उत्तराखंड। उत्तराखंड कांग्रेस का बवाल थमाने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में हरीश रावत को मनाने की कोशिशों के बीच आज यानी शुक्रवार काे देहरादून स्थित कांग्रेस दफ्तर में जमकर बवाल हुआ। नौबत यहां तक आ गई कि कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए और हाथापाई हो गई।

दरअसल, हरीश रावत को गाली देने की बात पर कांग्रेस दफ्तर में मारपीट हुई है। माना जा रहा है कि गाली देने के आरोप पर हरीश रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट की है। हरीश रावत के समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह पर हरीश रावत को गाली देने का आरोप लगाया है।

इसके बाद हरीश रावत के समर्थक राजेंद्र शाह पर टूट पड़े और हंगामा हो गया। मामला इतना बड़ा हो गया कि देखते ही देखते दोनों समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब कांग्रेस नेतृत्व उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान को थामने के लिए दिल्ली में बैठकें कर रहा है। कई ट्वीट से सियासी भूचाल मचाने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत आज दिल्ली तलब किए गए हैं।