हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की

खेल मुख्य समाचार
Spread the love

पंजाब। हरफनमौला स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से सन्‍यास लेने की घोषणा कर दी। भज्‍जी के नाम से मशहूर क्रिकेटर ने अपने करियर के इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 711 विकेट लिये हैं। भज्‍जी 2007 में टी20 और 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम का अहम हिस्सा थे।

ट्वीट के जरिए सन्‍यास लेने की घोषणा करने वाले हरभजन सिंह भारत के लिए 23 साल तक खेले। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं।

संन्यास की घोषणा करते हुए हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, सभी अच्छी चीजें समाप्त हो जाती हैं। आज जब मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया।‘

हरभजन अब 41 साल के हो चुके हैं। उन्‍होंने 2016 में भारत की तरफ से आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। मार्च, 1998 में हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से करियर की शुरुआत की थी। वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शारजाह में पहली बार खेलना का मौका मिला था।

भज्जी ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले जिसमें कुल 417 विकेट लिये। उनके नाम टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे पहले हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 15 बार टेस्ट में 5 या इससे ज्यादा विकेट लि‍या। 236 वनडे मैच खेलकर भज्जी ने 269 विकेट चटकाए। इसी तरह, 28 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 25 विकेट हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर भज्जी के नाम कुल 711 विकेट हैं।