पश्चिमी चंपारण। पश्चिम चंपारण में अपराधियों ने नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। लड़की की पहचान छिपाने के लिए तेजाब या किसी गर्म पदार्थ से चेहरे को पूरी तरह जला दिया गया। लड़की का हाथ-पैर रस्सी से बांध कर बोरे में बंद कर नहर के साइफन में फेंक दिया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बसवरिया स्थित नया टोला बड़ा नहर के पास की है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना की टीम पहुंची और बोरे में बंद शव को साइफन से बाहर निकाला। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया। बोरे में लाश मिलने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। शव को देखने से लग रहा है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया गया।
साथ ही बोरे में बंद करने के लिए रस्सी से उसका हाथ-पैर बांध दिया गया था। हालांकि बच्ची के शरीर पर किसी और तरह के जख्म के निशान नहीं हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता के साथ जांच में जुट गई। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।