ट्राइब्स इंडिया ने नए उत्पाद शामिल कर अपने दायरे का किया विस्तार

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। ट्राइब्स इंडिया ने फारेस्ट फ्रैश और ऑर्गेनिक क्षेत्र से कुछ और नए उत्पााद शामिल कि‍ये हैं। पिछले दो महीनों में ट्राइब्स इंडिया बड़े पैमाने पर नए उत्पादों (रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उत्पाद, फारेस्टि फ्रैश और ऑर्गेनिक उत्पादों और जनजातीय कला एवं हस्त‍शिल्प उत्‍पादों) को अपनी पेशकश में शामिल कर चुकी है। पिछले कुछ सप्ताह में शामिल किए सभी नए उत्पाद ट्राइब्स इंडिया के 125 बिक्री केंद्रों, ट्राइब्स इंडिया मोबाइल वैन्स और ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केटप्लेस (tribesindia.com) और ई टेलर्स जैसे ऑनलाइन मंचों पर उपलब्ध हैं।

बुधवार को तमिलनाडु की इरुलास और कुरुमबास जनजाति‍यों के दस उत्पाद शामिल किये गये हैं। इनमें तीन ऑर्गेनिक उत्पाद – शिकाकाई पाउडर, लाल चावल और मसाले जैसे जायफल, जायफल का अचार और दो तरह का अवल (पोहा) शामिल हैं। मध्य प्रदेश की गोंड और कोर्कू जनजाति‍यों द्वारा तैयार दस धातु निर्मित आकर्षक डोकरा सजावटी वस्तु(एं भी ट्राइब्स इंडिया के कैटलॉग में शामिल की गई हैं। यह बेहद खूबसूरत धातु निर्मित वस्तुएं उचित कीमत पर उपलब्ध हैं और यह सजावटी के साथ-साथ काम आने वाले उत्पाद हैं। इनमें नंदी और हिरन की मूर्तियां, कार्डकेस, नेपकि‍न होल्डर और पेन स्टैंड शामिल हैं।

इस अवसर पर टीआरआईएफईडी के प्रबंध निदेशक प्रवीर कृष्ण ने कहा कि भारत भर की जनजाति‍यों द्वारा तैयार इन उत्पादों को अपनी पेशकश में शामिल करने से बहुत सी जनजातियों के कलाकारों की बड़े बाजारों तक पहुंच बनी है। हमारी कोशिश है कि इन जनजातियों के लोगों के जीवन में बदलाव लाकर उनकी आजीविका के स्तर में सुधार किया जाए। टीआरआईएफईडी जनजातियों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करते समय ‘गो वोकल फॉर लोकल गो ट्राइबल’ के मंत्र में विश्वास रखता है।