पति के साथ इंटिमेट मोमेंट को रिकॉर्ड कर रही थी महिला, गलती से शुरू हो गया फेसबुक लाइव! फिर…

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अक्सर कपल्स अपने प्राइवेट मोमेंट को रिकॉर्ड करना चाहते हैं। मगर कई बार प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड करना किसी के लिए भी भारी पड़ सकता है। हाल ही में एक महिला ने अपने ऐसे ही एक अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी को चौंका दिया।

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक यूजर @rroberson16 ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर बताया कि एक बार उसके और उसके पति के साथ ऐसी घटना घट गई जिसने उसे बेहद शर्मिंदा कर दिया। महिला ने बताया कि पिछले साल वो अपने इंटिमेट मोमेंट को कैमरे में कैद करना चाह रहे थे जब अचानक से फेसबुक पर लाइव शुरू हो गया।

इस लाइव को कई लोगों ने देख लिया जिसमें महिला के पिता भी शामिल थे। एक बच्चे की मां ने वीडियो में कहा कि उसके एक दोस्त ने तुरंत इस बात की जानकारी उन्हें फोन कर दी तब जाकर उन्होंने वीडियो को बंद किया। जब उसने ये ध्यान दिया कि पिता ने भी वीडियो देख लिया तो महिला एक हफ्ते तक इस बात से शर्मिंदा होकर रोती रही।