सोशल मीडिया पर वायरल हुआ राजामौली की फिल्म ‘RRR’ का हिंदी ट्रेलर

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ का ट्रेलर हिंदी समेत सभी भाषाओं में रिलीज हो गया है। ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म के सभी मुख्य किरदारों को ट्रेलर में जगह मिली है।

राम चरण और जूनियर एनटीआर के डायलॉग भी बेहद धांसू हैं। इसमें अजय देवगन की दमदार झलक भी देखने को मिली है। आलिया के किरदार का नाम सीता है, जो राम चरण के ऑपोजिट नजर आएंगी।

‘RRR’ का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी। थिएटर के बाद यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी, वहीं नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिंदी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में आएगी।

फिल्म को 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। ‘RRR’ अगले साल 7 जनवरी को रिलीज होगी।

*यहां देखें* :