बीएयू की रबी शोध परिषद् की बैठक कल, तय होंगे उपयुक्‍त शोध कार्यक्रम

कृषि झारखंड
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की 41वीं रबी शोध परिषद् की एकदिवसीय बैठक शनिवार को होगी। मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता सचिव अबू बक्‍कर सिद्दिख पी होंगे। कृषि निदेशक निशा उरांव विशिष्ट अतिथि होंगी। पूर्व डीन एग्रीकल्चर डॉ राघव ठाकुर, आनुवांशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ जेडए हैदर एक्सपर्ट होंगे। इसकी अध्‍यक्षता कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह करेंगे।

डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ अब्दुल वदूद ने बताया कि परिषद् की बैठक में विवि के अधीन संचलित विभिन्न शोध परियोजनाओं और क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों की रबी शोध उपलब्धियों पर चर्चा होगी। रबी शोध कार्यक्रमों की भावी रणनीति पर मंथन होगा। झारखंड के उपयुक्त शोध कार्यक्रम तय किये जायेंगे। बैठक में विचार के बाद झारखंड के उपयुक्त नई फसल किस्मों के विकास एवं नई कृषि तकनीकी की अनुशंसा प्रदान कि‍ये जाने की संभवना है।

मौके पर राज्य सरकार के कृषि विभाग के पदाधिकारी, विवि के कृषि, वानिकी एवं पशुचिकित्सा संकाय के डीन एवं विभागों के वैज्ञानिक, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों और कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक, स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि एवं प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। बैठक का आयोजन कृषि संकाय के आरएसी ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से होगा।