
जमुआ (गिरिडीह)। बोकारो आंचलिक कार्यालय के निर्देश पर जमुआ प्रखंड की ग्राम पंचायत पोबी सचिवालय में बुधवार को केसीसी ऋण मुक्ति शिविर लगा। इसकी अध्यक्षता मुखिया नकुल कुमार पासवान और संचालन बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया।
आंचलिक कार्यालय एआरडी विभाग प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा ने केसीसी ऋण संबंधित विस्तृत जानकारी दी। किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि केसीसी ऋण लेने वाले जिनका खाता एनपीए हो गया है, उनको ऋण मुक्ति का लाभ दिया गया। अभियान जारी रहेगा। जो किसान शिविर में नही आ पाये, वे आधार कार्ड, बैंक खाता, राजस्व रसीद, मुखिया और बीसी द्वारा प्रमाणित वंशावली, दो रंगीन फोटो लेकर शाखा आये। शाखा प्रबंधक से मिलकर ऋण से मुक्ति पाये।
बोकारो जोन एनआरडी डिपार्टमेंट मैनेजर अमित कुमार ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा केन्द्र में जाकर केवाईसी कराकर एक रुपये का टोकन प्राप्त कर ले। जिनका खाता एनपीए हो गया है, अपडेट करा लें। तभी योजना का लाभ मिलेगा।
बैंक ऑफ इंडिया की जमुआ शाखा के प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी, खरगडीहा शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि एनपीए में कमी लाना प्राथमिकता है। निर्धारित मापदंड के तहत किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव सहयोग किया जा रहा है। बीसी बैंक के सहयोगी अंग है, जो क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान कर रहे हैं।
पोबी पंचायत बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने सामाजिक सुरक्षा स्कीम की जानकारी दी। शिविर के सफल आयोजन में जमुआ बीसी संजय कुमार, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, बहादुर पंडित, मो कासिम अंसारी, वीरेंद्र कुमार यादव, खरगडीहा बीसी सूरज कुमार, मो शाकिब आलम, राकेश कुमार, प्रकाश दास, मो शाहनवाज आलम, डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव आदि की भूमिका रही।
उक्त अवसर पर सम्पूर्णानंद प्रसाद, कमलेश राम पप्पू, भोला राम, इफ़्तेखार आलम, मो आदम अली, किशोरी यादव, लालजीत दास, शिबू मियां, प्रमोद सिन्हा, शक्ति स्वर्णकार, मोहन दास सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।