नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CDS जनरल बिपिन रावत की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख ज़ाहिर किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिख, मैं तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने जनरल बिपिन रावत ने निधन पर शोक जताया है।
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2015 में भी बिपिन रावत हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में बाल-बाल बचे थे। तब बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे। उत्तर पूर्वी राज्य नगालैंड के दीमापुर जिले में बिपिन रावत समेत तीन अधिकारी सेना के चीता हेलीकॉप्टर पर सवार थे।
उड़ान भरने के बस कुछ सेकंड बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। तब हेलीकॉप्टर महज 20 फुट की ऊंचाई पर था। सेना की तरफ से जानकारी दी गई थी कि हेलीकॉप्टर पर सवार अधिकारियों को मामूली चोटें आई हैं। बताया गया था कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना इंजन फेल होने के कारण हुई थी।