गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने फोन उठाया था। फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में सुरक्षाकर्मी की ओर से कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि फोन नंबर के आधार पर टीम जांच कर रही है।
सबसे पहले दिसंबर 2020 में मोबाइल पर बिहार के भागलपुर के मानव मिश्रा ने धमकी दी। वह दबोचा गया। उसके बाद अप्रैल में फिरोजाबाद के युवक ने धमकी दी। उसके बाद मई 2020 में उन्हें दो बार फिर से मोबाइल पर धमकी मिली। अब पांचवीं बार दिसंबर में धमकी मिली है।