
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वे कोरोना के नए स्ट्रेन से प्रभावित देशों पर तुरंत यात्रा प्रतिबंध लगा दें।
केजरीवाल ने ट्विट किया, ‘कई देशों ने ऑमिक्रान प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं। हम देरी क्यों कर रहे हैं?’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘पहली वेव में भी हमने विदेशी उड़ानें रोकने में देरी कर दी थी। अधिकतर विदेशी उड़ानें दिल्ली में आती हैं। दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित होती है।
पीएम साहिब कृपया उड़ानें तुरंत बंद करें।’ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसके परिवार का एक सदस्य और घर में काम करने वाले की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।