नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ की बढ़ी चिंता, WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कही ये बात

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि ओमिक्रोन से लड़ने के लिए विज्ञान आधारित रणनीति की आवश्यकता है। कहा कि ओमिक्रोन से लड़ने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए कुछ सुझाव हैं, जिससे चिंता कम हो सकती है। कोविड -19 का नया वैरिएंट ‘ओमिक्रोन’ भारत में कोविड के उचित व्यवहार के लिए एक “चेतावनी” हो सकता है।

स्वामीनाथन ने कहा, सभी वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण, सामूहिक समारोहों से बचना, व्यापक जीनोम सिक्वेंसिंग, मामलों में किसी भी असामान्य वृद्धि की बारीकी से निगरानी करना चाहिए। स्वामीनाथन ने कहा कि यह वैरिएंट डेल्टा की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा, “हम कुछ दिनों में इस स्ट्रेन के बारे में और जान सकेंगे।” विश्व स्वास्थ्य संगठन ने “ओमिक्रोन” को ‘Variant of Concern’ करार दिया है। यह कोविड के पिछले वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि विशेषज्ञों को अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि क्या यह अन्य वैरिएंट्स की तुलना में कम या ज्यादा गंभीर COVID-19 का कारण बनेगा।

स्वामीनाथन ने अन्य कोविड वैरिएंट्स के साथ ओमिक्रोन की तुलना के बारे में कहा कि नए वैरिएंट की विशेषताओं को इंगित करने के लिए हमें और अधिक स्टडी करने की जरूरत है।