ऑनलाइन होगा कलरोथॉन का सीजन 13, ये है दिशा-निर्देश

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। कलरोथॉन का 13वां सीजन ऑनलाइन होगा। इस पेटिंग इवेंट में नई दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलूरु, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न शहरों के लोग भाग लेंगे।

‘कलरोथॉन-ड्रा यॉर इमैजिनेशन’ ब्रीद एंटरटेनमेंट और किड्स चौपाल की संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य बच्चों में पेंटिंग के प्रति रुचि जगाना है, ताकि वे अपनी रचनात्मकता को कल्पना के माध्यम से कागज पर उकेर सके। इससे बच्चे और किशोरों को नीरस हो चुकी दिनचर्या से बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा।

प्रतियोगिता की प्रविष्टियां 14 नवंबर से शुरू हो चुकी है। सबमिशन किड्सचौपाल एप पर अपलोड किए जाएंगे। कलरोथॉन के इससे पहले के 12 सीजन ऑफलाइन आयोजित किए गए थे। कोरोना महामारी ने के कारण इस बार यह ऑललाइन हो रहा है। प्रतिभाशाली कलाकार और किड्सचौपाल की ब्रांड एंबेसडर 15 साल की तिस्या सिंह इस साल कलरोथॉन का चेहरा होंगी।

किड्सचौपाल के सह-संस्थापक धीरज सिंह, आशीष श्रीवास्तव और देवेंद्र जायसवाल हैं। उन्‍होंने बच्चों की रचनात्मकता को उजागर करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर इस कलरोथॉन के संस्थापक कार्यक्रम की कल्पना की है। एप के माध्यम से देशभर के बच्चे कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे।

ट्रस्टी किशोर जोसेफ ने कहा, ‘हम देशभर के लोगों को एक दिन पेंटिंग में भाग लेते हुए देखना है। इसे कलरोथॉन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।‘

शीर्ष तीन सौ पेंटिंग कलरोथन के चैरिटी पार्टनर को दान की जाएंगी। हमारी युवा प्रतिभाओं के उद्यमी बनने के लिए प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष दो सौ पेंटिंग shop.kidschaupal.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगी।

इवेंट एक नजर में इवेंट

इंट्री – 15 दिसंबर तक

तीन अलग-अलग आयु वर्ग

1. आर्ट ट्रीट (एलकेजी से दूसरी कक्षा तक)

2. ऑल आउट शेड्स (तीसरी से 7वीं कक्षा)

3. क्रिएटिव स्ट्रीक (8वीं से 12वीं कक्षा)

-प्रस्तुत करने का तरीका : A3/A4 ड्राइंग शीट या कैनवास में से कोई भी

-हर प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सराहा गया होगा।

-600 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग (प्रत्येक श्रेणी में 200) को नीलामी के लिए चुना जाएगा। किड्सचौपाल ई-कॉमर्स वेबसाइट- shop.kidschaupal.com

-प्रतिष्ठित जज पैनल द्वारा चुनी गई 15 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को (प्रत्येक श्रेणी में) मेगा इवेंट के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

-ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.kidschaupal.com/talentbox/colorothon पर लॉग ऑन करें।