यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, शुरू हो गई रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें। रेलवे प्रशासन ने रामनगर-आगरा फोर्ट-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस (15056/15055) का संचालन रामनगर से शुरू हो गई है। ट्रेन 25 नवंबर, 2021 से दिन प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को चलेगी। आगरा फोर्ट से 26 नवंबर, 2021 से दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी। इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर-15056 रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 19.50 बजे प्रस्थान करेगी। काशीपुर से 20.25 बजे, बाजपुर से 20.45 बजे, लालकुआं से 21.59 बजे, पंतनगर से 22.16 बजे, किच्छा से 22.28 बजे, बहेड़ी से 22.46 बजे, देवरनियां से 23.02 बजे, भोजीपुरा से 23.16 बजे, इज्जतनगर से 23.33 बजे, बरेली सिटी 23.51 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.06 बजे, बदायूँ से 00.45 बजे, उझानी से 01.01 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से 01.29 बजे, कागसंज से 02.02 बजे, सिकन्दरा राव से 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.51 बजे, मथुरा कैंट से 04.00 बजे, मथुरा जं. 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 छूटकर आगरा फोर्ट  06.55 बजे पहुंचेगी।