मेक्सिको। हाल ही में मेक्सिको से एक मामला सामने आया जिसे सुनकर आसपास के लोग हैरान रह गए। यहां एक इलाके में एक कपल चोरी करते पकड़े गए तो उन्हें पुलिस के हवाले नहीं किया गया बल्कि उनके कपड़े उतरवाए गए और शरीर को पेंट कर दिया गया। इतना ही नहीं उनको खंभे से बांधकर छोड़ दिया गया।
दरअसल, मेक्सिको सिटी के एक इलाके में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक कपल फिर चोरी करते पकड़े गए तो उनके साथ वही सुलूक किया गया। इस बार यहां एक महिला और उसका पुरुष साथी चोरी करते पकड़े गए। जब उन्हें पकड़ लिया गया तो बाद में उन्हें इलाके ही लोगों ने सजा दे दी। सबसे पहले लोगों ने उन दोनों को खंभे से बांध दिया और कपड़े उतारकर दोनों के चेहरे को डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर जोकर की तरह पेंट कर दिया। इसके बाद दोनों की सूरत ही बदल गई।
हालांकि इस बार इन दोनों को पुलिसवालों ने देखा कि उन्हें सजा देने के लिए बाजार में एक खंभे से बांध दिया है तो वो हैरान हुए। आश्चर्य की बात यह है कि दोनों को एक ही खंभे से बांधा गया था। शख्स के सीने पर पेंट से स्थानीय भाषा में यह भी लिखा गया था कि मैं चोर हूं और यही शब्द महिला के माथे पर भी लिखे हुए थे।
फिलहाल इन दोनों को पुलिस ने वहां से छुड़ा दिया। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि यह सब किसने किया। पुलिस भी इस मामले को देखकर सोच में पड़ गई कि क्या किया जाए।