कोलकाता। कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के दो संवर्ग को मर्ज कर दिया गया है। इसका कार्यालय आदेश महाप्रबंधक (का/नीति) नीला प्रसाद ने 24 नवंबर को जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक कोल इंडिया बोर्ड की 12 नवंबर, 21 को हुई 433वीं मीटिंग में संवर्ग के मर्जर की मंजूरी दी गई। इसकी जानकारी सभी सहायक कंपनियों के सीएमडी को दी गई है।

इसके अनुसार ड्रिलिंग संवर्ग को इलेक्ट्रिकल एंड मेकेनिकल (ईएंडएम) में मर्ज किया गया है। इसी तरह सेक्रेट्री (ओएल) को सेक्रेटेरियल संवर्ग में मर्ज किया गया है।