उत्तरप्रदेश। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने ट्रांसजेंडर की सुविधा के लिए नोएडा से ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन पर ट्रांसजेंडरों के लिए विशेष शौचालय बनाने का तोहफा दिया है।
नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली एक्वा लाइन पर 21 स्टेशन हैं। हर स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए खास शौचालय बनाए गए थे। दिव्यांगों के लिए बनाए गए इन खास शौचालयों का उपयोग अब ट्रांसजेंडर भी कर सकेंगे। इन शौचालयों के बाहर ट्रांसजेंडर साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं।
एनएमआरसी की एमडी और नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने बताया कि मेट्रो लाइन पर ट्रांसजेंडर नौकरी कर रहे हैं। ये टिकट काउंटर से लेकर अन्य जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं। इसके अलावा मेट्रो में बहुत से ट्रांसजेंडर भी यात्रा करते हैं। उनके लिए यह सुविधा शुरू की गई है।