
- यूनियन का वार्षिक सम्मेलन संपन्न
रांची। सेल्स प्रमोशन इंप्लाईज की बीएसएसआर यूनियन (सीटू) की रांची इकाई का वार्षिक सम्मेलन 13 दिसंबर को निवारणपुर स्थित यूनियन के गेस्ट हाउस सभागार में हुआ। इसमें 42 फार्मा कंपनियों में कार्यरत 83 सेल्स प्रमोशन इंप्लाईज प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्धाटन फेडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएमआरएआइ) के संयुक्त सचिव असीम हलदार ने किया। मुख्य अतिथि सीटू के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव थे। अध्यक्षता यूनियन की झारखंड इकाई के अध्यक्ष अनिर्वान बोस ने की।
सम्मेलन में निवर्तमान सचिव सुनील मुखर्जी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में रेखांकित किया कि लॉकडाउन और अब अनलॉक पीरियड में दवा कंपनियों के प्रबंधन द्वारा सेल्स प्रमोशन इंप्लाईज पर कार्य का बोझ बढ़ाया जा रहा है। काम से हटाने, काम का लक्ष्य दोगुना कर इसे हासिल करने का मानसिक दबाव बनाया जा रहा है।
बजट की अनुपलब्धता का बहाना बनाकर सुदूर क्षेत्र में स्थानांतरण करने, छंटनी, वेज कट, काम नहीं देने और कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए ई-पोर्टल के औजार का इस्तेमाल कर इंप्लाईज को गुलाम बनाने का षडयंत्र तेज किया जा रहा है। रिपोर्ट मे उठाए गए मुद्दे पर प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा कर आने वाले दिनों मे सतत आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनायी।
सम्मेलन के अंत मे रिपोर्ट, आंदोलन की भावी कार्य योजना और आय-ब्यय का ब्योरा सर्वसम्मति से पारित करते किया गया। नये सत्र के लिए 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसमें सुप्रिय दास अध्यक्ष, सुमित मुखर्जी सचिव, एजाज खान उपाध्यक्ष, गौतम घोष संयुक्त सचिव और सुनील मुखर्जी कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए। विभिन्न विरादराना यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इसमें बेफी के एमएल सिंह भी शामिल थे।