पाकिस्तानियों ने गायब कर दी अपने संस्थापक जिन्ना की संपत्ति, पता लगाएगा पैनल

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। पाकिस्तान ने अपने संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना और उनकी बहन फातिमा जिन्ना की लापता संपत्ति को खोजने का फैसला किया है। सिंध हाईकोर्ट ने इसके लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है, जिसकी कमान सेवानिवृत्त जज जस्टिस फहीम अहमद सिद्दीकी को सौंपी गई है।

अदालत ने जिन्ना अैर उनकी बहन के शेयर, आभूषणों, गाड़ियों और बैंक खातों में मौजूद पैसों सहित संपत्तियों से संबंधित 50 साल पुराने एक मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। पाकिस्तान की स्थापना के एक साल बाद सितंबर 1948 में जिन्ना का निधन हो गया था।

फातिमा का निधन कराची में 1967 में हुआ सिंध हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि भाई-बहन के सभी सूचीबद्ध कीमती सामान और संपत्ति जाहिर तौर पर गायब हैं। याचिका फातिमा के एक रिश्तेदार हुसैन वालिजी ने दायर की है।