चाईबासाः झामुमो ने टाटा स्टील और टीएसपीएल की लौह अयस्क खदानों में कामकाज को कराया ठप, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

नोवामुंडी। बड़ी खबर पश्चिमी सिंहभूम से आयी है। यहां टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस कंपनी का मुख्यालय पुणे शिफ्ट करने के विरोध में झामुमो ने पूर्व घोषित हुड़का जाम कार्यक्रम के तहत टाटा स्टील की नोवामुंडी और घाटकुरी स्थित टाटा लांग प्रोडक्ट कंपनी की विजय-2 खदान के मुख्य गेट को सुबह 6 बजे से ही जाम कर दिया है। इसका नेतृत्व पश्चिमी सिंहभूम झामुमो जिलाध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव कर रहे हैं।

हुड़का जाम आंदोलन के तहत झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता दोनों जगहों पर मुख्य गेट और रेलवे साइडिंग के बाहर झंडा-बैनर लेकर जमा हो गये। इससे आयरन ओर की लोडिंग और अनलोडिंग का काम पूरी तरह बंद हो गया है। इस बंदी से अकेले एसएलपीएल खदान में लगभग 10-15 हजार टन लौह अयस्क का उत्पादन और लगभग 4 हजार टन डिस्पैच प्रभावित होने का अनुमान है। आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है।

पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारी आंदोलन स्थल पर मौजूद हैं। विधायक सुखराम उरांव, राहुल आदित्य आदि नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ 16 नवंबर की शाम से ही नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील खदान के गेट पर तंबू डाल व अलाव जलाकर बैठे हैं। बुधवार सुबह छह बजे से ही उक्त दोनों खदानों का गेट झामुमो कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया और खदान के अंदर किसी को घुसने नहीं दिया।