रोहतास। बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र से गैंगवार की घटना सामने आई है। यहां तीन की संख्या में पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने कुख्यात अपराधी कल्लू खां की गोली मारकर हत्या कर दी।
कल्लू खां को 10 गोली मारी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार अपराधी कल्लू की पत्नी इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया पद की उम्मीदवार है। 15 नवंबर को मतदान होना है।
कल्लू बाइक से अपनी पत्नी रानी खातून के साथ सुबह-सुबह प्रचार करने के लिए घर से निकला था। जिस दौरान उसकी हत्या की गई। पत्नी ने कहा कि गांव के ही इजहार खान ने उसके पति की हत्या कराई है। जब तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ती लाश उठाने नहीं दिया जायेगा।