पति ने गर्लफ्रेंड के लिए दिया धोखा, बीवी अपनी ही कहानी बेचकर कमा डाली दौलत

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। पति-पत्नी के रिश्ते में अगर कोई एक चीटिंग करे, तो दूसरे की हालत कुछ वक्त के लिए बहुत खराब हो जाती है। अमेरिकन लेखिका गैब्रिएला स्टोन के साथ भी ऐसा ही हुआ था। जब उन्हें पता चला कि उनके पति का अफेयर 19 साल की एक लड़की के साथ है, तो उन्होंने अपनी ज़िंदगी को अलग ही मोड़ दे दिया।

@gabrielle_stone नाम के TikTok अकाउंट से अपनी कहानी लोगों के साथ साझा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पति के अफेयर पर यकीन तब हुआ, जब उनकी पार्टनर की फोटो उन्हें लिविंग रूम में लगी हुई मिली। पति को लगा कि पत्नी इससे टूट जाएगी, लेकिन पत्नी ने इस कहानी को बेस्टसेलर बना दिया।

अमेरिका की मशहूर लेखिका गैब्रिएला ने बताया है कि उनकी मशहूर किताब उनकी अपनी कहानी है। गैब्रिएला टिकटॉक वीडियो में लोगों को बताती हैं कि उन्होंने पति से तलाक लिया और अपनी ही कहानी को एक किताब के तौर पर लोगों के सामने पेश कर दिया। लोगों को ये पसंद आ गई।

अब उनका अपना घर है और उन्होंने अपनी किताब में मुख्य किरदार का नाम अपने पति के नाम पर ही डेनियल रखा। Eat, Pray, #FML नाम की उनकी किताब में वे अपनी कहानी कहती है। उनके इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लाखों फॉलोअर्स हैं। अब तक उनकी कहानी को 2.6 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं और 14 हज़ार लोगों ने इस पर कमेंट किया है।